उड़नदस्ता टीम ने वाहन से जब्त की ढाई लाख रुपये

 


हमीरपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर गठित उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान एक वाहन से ढाई लाख रुपये की नगदी जब्त की है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि बेतवा पुल के बैरियर में चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार राजपुर कानपुर देहात, भरौसा मोठ झांसी निवासी मोहित व खरककला भिवानी हरियाणा निवासी दीपक सिंह की तलाशी ली गई।

तलाशी में ढाई लाख रुपये की नगदी बरामद हुई। इस धनराशि के बारे में कोई सही जवाब नहीं देने पर नगदी जब्त कर ली गई है। इससे पहले कल ढाई लाख रुपये से अधिक की नगदी उड़नदस्ता टीम ने जब्त की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश