आधुनिक भारत के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार पटेल को जन्म जयंती पर दी पुष्पांजली
- सांसद जनसंपर्क कार्यालय पर मनाई गई 148वीं जयंती
मीरजापुर, 31अक्टूबर (हि.स.)। देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती जिलाध्यक्ष ई. राम लौटन बिंद की अध्यक्षता में मंगलवार को पटेल चौक, भरुहना में मनाई गई। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
भरुहना चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पर आयोजित भव्य पुष्प अर्चन कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय राज्यमंत्री ने सरदार पटेल के चिरस्थायी योगदान को याद किया। इस दौरान प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, वरिष्ठ नेता गोवर्धन पटेल, युवा मंच अध्यक्ष उदय पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच डा. प्रशांत सिंह, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित