कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, चारों ओर श्रद्धालु ही श्रद्धालु

 


मथुरा, 27 नवम्बर(हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को ब्रज में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां के वृंदावन,बरसाना और गोवर्धन में हर तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर तो हाल यह था कि जहां तक नजर गई वहां तक बस श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आये।

कार्तिक पूर्णिमा पर धर्मनगरी के विभिन्न मंदिरों-देवालयों में सोमवार को भक्ति की रसधारा बहती हुई नजर आई। एक ओर आस्था और श्रद्धा से भक्त मंदिरों में आराध्य ठाकुर जी का पूजन अर्चन करते दिखाई दिए तो दूसरी ओर पंचकोसीय परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ भी अर्जित किया।

नगर के सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, ठाकुर राधावल्लभ मंदिर, ठाकुर राधा दामोदर मंदिर, सेवाकुंज मंदिर, राधारमण मंदिर, कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर, रंगनाथ मंदिर, प्रेम मंदिर, ठाकुर राधा सनेहबिहारी मंदिर आदि में कार्तिक पूर्णिमा के चलते सोमवार सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ता नजर आया। जहां श्रद्धालु भक्तजन अपने प्रभु से लाड़ लड़ाते दिखे। हर कोई अपने आराध्य की मनोहारी छवि को निहारने के साथ ही उसे आखों में समाने की कामना कर रहा था। भक्ति भाव से भाव-विभोर भक्तों के जयकारों से मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो रहे थे। सुबह से लेकर शाम तक आस्था व श्रद्धा के साथ मंदिर देवालयों में श्रद्धालुओं ने जमकर ठाकुरजी का गुणगान किया। वहीं हरिनाम संकीर्तन करते हुए हजारों श्रद्धालुओं ने पंचकोसिय परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग राधे-राधे, जय श्रीकृष्ण के उदघोष से गुंज रहा था। आस्थावान भक्तों ने कार्तिक पूर्णिमा पर मंदिर क्षेत्रों में साधु संतों, भिक्षुओं, जरूरतमंद लोगों एवं ब्राह्मणों को दान भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश