जिम ट्रेन से मार-पीटकर बुलेट लूटने वालों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी
लखनऊ, 08 दिसम्बर (हि.स.)। बीकेटी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को जिम ट्रेनर को घायल कर बुलेट छीनकर भागने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई है।
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात को जिम ट्रेनर अमन सिंह बीकेटी से इटौलियां अपने घर जा रहे थे। 80 नंबर क्रॉसिंग के पास पीछे से आये मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया।
इस दौरान पीछे से एक युवक ने डंडा मारकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद अपनी मोटर साइकिल को मौके पर छोड़कर तीनों बदमाश बुलेट लेकर फरार हो गए। रात में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हमलावरों की बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि पीड़ित का मोबाइल, पर्स और उसमें रखे पैसे सभी सुरक्षित है। पीड़ित से तहरीर लेकर इस मामले में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। घटनास्थल के पास लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपितों की तलाश में सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है, शीघ्र ही घटना का आनावरण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम