आंखों में नमी और दिल में सम्मान की यादों के साथ सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की विदाई

 


सीतापुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस विभाग में वर्षों तक ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ सेवा देने वाले पांच जांबाज पुलिसकर्मियों को बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस लाइन स्थित दधीचि सभागार में आयोजित विदाई समारोह में पूरा माहौल भावनाओं से भरा नजर आया। अपने सेवाकाल के अंतिम दिन वर्दी में पहुंचे इन कर्मियों की आंखों में गर्व भी था और बिछड़ने का दर्द भी।

क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोंसले ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उपहार भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल एवं सुखमय भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विभाग में इनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, इनकी ईमानदार सेवा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।

सेवानिवृत्त होने वालों में उपनिरीक्षक नूर मोहम्मद, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, रिज़र्व उपनिरीक्षक सेवानाथ यादव, मुख्य आरक्षी दफेदार सिंह तथा कार्यशाला रेडियो कर्मी विनोद कुमार सिंह शामिल हैं। समारोह में मौजूद साथी पुलिसकर्मियों और परिजनों ने तालियों और नम आंखों के साथ उन्हें विदा किया। खाकी से रिटायर हुए ये सिपाही आज भी विभाग की आत्मा बनकर यादों में जीवित रहेंगे।

सीओ सिटी ने बताया की सभी सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान कर विदाई दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma