सपा से डाॅ. ज्योति व बसपा से दीपक समेत पांच ने किया नामांकन

 


मीरजापुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा मझवां के उपचुनाव के दौरान छठवें दिन गुरुवार को गहमागहमी का माहौल रहा। समाजवादी पार्टी से डाॅ. ज्योति बिंद व बहुजन समाज पार्टी से दीपक तिवारी सहित पांच लोगों ने नामांकन किया। गुरुवार को प्रत्याशियों ने फार्म भी लिया। नामांकन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी भू राजस्व के न्यायालय कक्ष में उप निर्वाचन 2024 के लिए आरओ व एसडीएम गुलाब चंद्र के समक्ष सबसे पहले समाजवादी पार्टी से डाॅ. ज्योति बिंद ने तीन सेटों में नामांकन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा हमारा चुनावी मुद्दा रहेगा। उनके साथ पूर्व सांसद व मझवां से तीन बार विधायक रहे पिता डा. रमेश बिंद, जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, जगदंबा पटेल आदि मौजूद रहे। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक तिवारी ने दो सेट में नामांकन किया। उन्होंने कहा कि मेरा किसी से मुकाबला नहीं है। जनता खुद चुनाव लड़ रही है। उनके साथ पूर्व राज्यमंत्री मंडल प्रभारी अशोक गौतम, गुड्डू राम, बैजनाथ गौतम, जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती, सद्दाम राइन रहे। साथ ही एनसीपी से डा. अखिलेश कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय जनमत पार्टी से प्रकाश चंद्र मौर्य ने नामांकन किया। वहीं निर्दल प्रत्याशी राम लखन ने गुरुवार को भी दूसरे सेट में नामांकन किया।

इसके साथ ही गुरुवार को कुल चार लोगों ने नामांकन किया, अबतक कुल नौ प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। उपचुनाव के पांचवें दिन निर्दल राम विलास, समाज विकास क्रांति पार्टी राधिका सिंह, इंडियन नेशनल समाज पार्टी प्रिया सिंह, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी स्वयंवर और निर्दल राम लखन ने नामांकन किया था।

भाजपा से सुचिस्मिता मौर्य समेत तीन ने लिया फार्म

विधानसभा मझवां के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने गुरुवार को नामांकन फार्म लिया। इसके साथ ही आजाद समाज पार्टी से शंभूनाथ मौर्या और निर्दल अनिल कुमार बिंद सहित कुल तीन फार्म लिए गए। उपचुनाव के लिए जनपद में अब तक कुल 33 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा