उत्तर प्रदेश में पांच बीएसए बदले गए

 


लखनऊ, 28 नवम्बर (हि.स.)। मंगलवार को पांच बेसिक शिक्षा अधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया है। लखनऊ और नोएडा में नए बीएसए की तैनाती की गई है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पांच बीएसए अधिकारियों का तबादला करते हुए राम प्रवेश को लखनऊ तो राहुल पवार की तैनाती नोएडा की गई है। इसी तरह उपासना वर्मा को कन्नौज, हरिकेश यादव को ललितपुर भेजा गया है। इसके अलावा एक और बीएसए का तबादला किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश