ओला कैब बुक करके लूट करने वाले पांच गिरफ्तार
कानपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। सचेंडी पुलिस ने ओला कैब बुक करके लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट की कार और मोबाइल बरामद हुआ है।
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने सोमवार को बताया कि नौबस्ता निवासी विमल बाथम अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को ओला से अटैच किया है। 13 जनवरी को ओला की ओर से उसके पास बुकिंग आई। बुकिंग मिलने पर विमल सवारी लेने नौबस्ता बाईपास गया था, जिसमें बुकिंग करने वाला और उसके चार अन्य साथी बैठ गए।
भौती बाईपास पर पांचों ने मिलकर विमल के साथ मारपीट कर गाड़ी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। विमल ने थाना सचेंडी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लुटेरों का मोबाइल सर्विलांस लगाया और फतेहपुर रेलवे स्टैंड से पांचों को गिरफ्तार कर लूट की गई कार और मोबाइल बरामद कर लिया।
गिरफ्तार हुए लुटेरे फतेहपुर निवासी अनुज गुप्ता, कानपुर निवासी तरुण गौतम, फतेहपुर निवासी आकाश कुमार दुबे, लखनऊ निवासी नुमान खान और फर्रुखाबाद निवासी अर्पित शर्मा हैं। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/सियाराम