प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प पूरा करने के लिए फर्स्ट टाइम वोटर्स का होगा महत्वपूर्ण योगदान
- शहर दक्षिणी विधानसभा दीनदयाल उपाध्याय मंडल में नमो युवा चौपाल
वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प पूरा करने में लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर्स का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
जगदीश पटेल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल युवा मोर्चा की ओर से 'सेक्टर कबीर नगर स्थित एक कोचिंग में आयोजित 'नमो युवा चौपाल' को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने चौपाल में मौजूद युवाओं को विकसित भारत यात्रा में सहभागी बनने की अपील की। फर्स्ट टाइम वोटर्स के वोट की महत्ता भी बताया। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान और गौरव पूरी दुनियां में बढ़ा है। पिछले दस वर्षों में देश में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। हर वर्ग को बिना किसी भेद भाव के सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है।
चौपाल में विशिष्ट अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वर्ष 2014 के पहले की सरकार भ्रष्टाचार और घोटाले वाली सरकार थी। 2014 में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को चरितार्थ करते हुए हर वर्ग की चिंता की।
उन्होंने कहा कि आज काशी विकास का रोल माॅडल बन चुकी है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक काशी में हुए परिवर्तन को देखकर आश्चर्यचकित हैं। काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी के इंफ्रास्ट्रेक्चर में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। चाहे वह रोड हो या पार्किंग, स्मार्ट स्कूल सभी विकास कार्य अब पूर्ण रूप से काशी के समृद्धि,भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं। अब बारी हम काशीवासियों की है कि हम प्रधानमंत्री मोदी को रिकॉर्ड मतों से जीताकर नया इतिहास बनाएं।
भाजपा की प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं को महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। कार्यक्रम का संचालन पार्षद अक्षयवर सिंह ने किया।
चौपाल में वीरेंद्र सिंह, कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय संदीप केशरी, प्रियांशु तिवारी, आशुतोष पॉल, महामंत्री ओम तिवारी, मंडल अध्यक्ष मिलन केशरी, मंत्री श्रीजीत सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि भी चौपाल में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश