सीमा पर बढ़ते तनाव से पीतल नगरी में अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

 


मुरादाबाद, 09 मई (हि.स.)। भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस अधीक्षक नगर, देहात और विभिन्न सर्किल क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे हैं। गश्त के दाैरान यह अपील की जा रही है कि वह सतर्क रहें और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सीमा पर तनाव काे देखते हुए पुलिस कर्मियाें की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्ध के हालात को देखते हुए मुरादाबाद के थाना, चौकी क्षेत्रों‌ में तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट है। अपने-अपने इलाकाें में गश्त कर रहे हैं। यूपी-उत्तराखंड की सीमा से लगने वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग भी की जा रही है। पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी कर रही है कि किसी आपत्तिजनक पोस्ट से माहाैल खराब न हो। शुक्रवार को पुलिस टीमों ने होटल, ढाबे, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे और बाजारों में गश्त किया।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस अलर्ट माेड पर है। सभी सीओ अपने सर्किल में और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि वह सतर्क रहें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न करें।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल