हाईटेंशन लाइन से लगी आग, 50 बीघा की फसल राख
जालौन, 19 अप्रैल (हि.स.)। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बघावली में शुक्रवार को खेतों के बीच से निकली 11 हजार की हाईटेंशन लाइन के तारों की स्पार्किंग से खेतों में आग लग गई। इससे लगभग 50 बीघा फसल व पराली जलकर खाक हो गई।
मौजा बाघवली व रजपुरा मौजे के खेतों में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे के लगभग 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की स्पार्किंग से खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया। काम कर रहे किसानों ने खेतों में लगी आग को बुझाने में जुट गये। आग की सूचना पाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानू मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर फायर बिग्रेड व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक रजपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार की दो बीघा की फसल, राजेश की चार बीघा की कुछ फसल, हरी कुमार, गोविंद सिंह, दद्दा मास्टर आदि किसानों की पराली व फसल जल गई।
भानू सिंह ने कहा कि बिजली के तार नीचे व पास-पास होने के कारण तारों में स्पार्किंग होती रहती है। इसको लेकर कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया लेकिन अभी तक इन हाईटेंशन लाइन के तारों को सही नहीं किया गया। समय रहते अगर बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाता तो शायद किसानों की फसल का नुकसान नहीं होता। फिलहाल आग पूरी तरह से बुझाई जा चुकी है और इस घटना में लगभग पचास बीघे की फसल जलकर राख हो गयी है। जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद करवाया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/दिलीप