रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,बुझाने में दमकल कर्मी झुलसा

 


रायबरेली,08अगस्त(हि. स.)।लखनऊ-प्रयागराज स्थित रेस्टोरेंट में आग लग गई,जिससे पूरा रेस्टोरेंट खाक हो गया।आग बचाने के दौरान एक दमकल कर्मी भी झुलस गया।जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

जिले के ऊंचाहार में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर बटोही रेस्टोरेंट है।बुधवार की देर रात अचानक आग की लपटें निकलने लगी।लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर स्टेशन को दी।मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग को काबू किया।आग बुझाने के दौरान ही एक सिलेंडर में विस्फ़ोट हो गया।जिसमें आग बुझा रहे दमकल कर्मी हंसराज गंभीर रूप से झुलस गए।उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।जहां हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।आग से रेस्टोरेंट पूरी तरह से जल गया है।इसके मालिक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि बुधवार की रात 11 बजे वह अन्य कर्मचारियों के साथ रेस्टोरेंट को बंद करके घर चले गए।बाद में उन्हें आग लगने की सूचना मिली।प्रमोद गुप्ता के अनुसार करीब पांच लाख कैश सहित बड़ी संख्या में कच्चा माल,एसी, सोफे, कुर्सियां और अन्य फर्नीचर जल गया है।क़रीब 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे / Siyaram Pandey