ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी की आवासीय इमारत में भीषण आग, अफरातफरी
Mar 7, 2024, 11:29 IST
गौतमबुद्ध नगर, 07 मार्च (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित गौड़ सिटी के 16वें एवेन्यू की इमारत में भीषण आग लग गई है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आग गौड़ सिटी के 16वें एवेन्यू के दो फ्लैट में लगी। घटना के समय एक फ्लैट बंद था। जबकि दूसरे फ्लैट में परिवार रह रहा था। गनीमत रही कि आग लगने के बाद परिवार सीढ़ियों से बाहर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। उधर, आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें जोर-जोर से उठती हुई नजर आ रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान /राजेश