-गत्ता फ़ैक्टरी में आग, दस करोड़ का नुकसान
Apr 21, 2024, 20:18 IST
गाजियाबाद, 21अप्रैल (हि.स.)। ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गत्ता फैक्टरी में रविवार को आग लग गई। जिसमें करीब 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया। जिला अग्निशमन अधिकारी राहुल सिंह पाल ने बताया कि फैक्टरी मालिक दिल्ली निवासी वीरपाल सिंह की ट्रोनिका सिटी औद्योगिक इलाके में गत्ते की फ़ैक्टरी संचालित करते हैं। फ़ैक्टरी के बराबर में खाली प्लॉट है, खाली प्लॉट में घास उग रही थी। किसी ने घास में आग लगाई थी, जिसके बाद आग उनकी फैक्टरी तक पहुंच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/बृजनंदन