अगरबत्ती फैक्टरी में आग लगने से करोड़ों के नुकसान

 
















गाजियाबाद, 06 मार्च (हि.स.)। कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में बनी एक अगरबत्ती फैक्टरी में बुधवार की सुबह आग लग गई। दमकल की नौ गाड़ियों ने किसी तरह आग को बुझा लिया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, बल्कि करोड़ों के नुकसान का अनुमान है।

अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना भोर पहर सात बजे मिली थी। कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र के भूखंड संख्या एफ 17 में दिव्या प्रेम इंडस्ट्री के नाम से अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री आग लगी है। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू हो गई। अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। एक-एक करके नौ गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में लगी रही है। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग से करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है, लेकिन आग कैसे लगी है इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/राजेश