लखनऊ में रियल स्टेट कंपनी के दफ्तर में लगी आग, एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

 




लखनऊ, 20 नवम्बर (हि.स.)। हजरतगंज थाना क्षेत्र में कैनरा बैंक से सटे एक फाइनेंस और रियल स्टेट कंपनी के दफ्तर में सोमवार शाम आग लग गई। कर्मचारी कार्यालय में ही फंस गए। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा।

हजरतगंज के नवल किशोर रोड स्थित सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कैनरा बैंक का कार्यालय और पहली मंजिल पर पूनावाला हाउसिंग लोन कंपनी व रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर है। सोमवार की शाम छह बजे के करीब हाउसिंग लोन के दफ्तर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रुद्रा प्रॉपर्टी का कार्यालय भी जलने लगा। आग को देखकर मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। दफ्तरों में फंसे लोग खिड़की के सहारे शीशे तोड़कर छज्जे पर पहुंचे तो सीढ़ियां लगाकर एक-एक करके सभी को नीचे उतारा।

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में रुद्रा रियल स्टेट के दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। कैनरा बैंक का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आया है। दमकल की आठ गाड़ियों व हाइड्रोलिक मशीन ने एक घंटे से अधिक समय पर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई है। लगभग 80 के करीब कर्मचारी बिल्डिंग में मौजूद थे। कुछ लोगों के मामूली रूप से चोटिल होने की बात सामने आयी है। बिल्डिंग मालिक को तलब किया जा रहा है। जांच चल रही है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश