शार्ट सर्किट से बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, ताला तोड़कर बुझाई आग
कानपुर, 19 मई(हि.स.)। बिल्हौर थाना क्षेत्र के गांव उत्तरी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अग्निशमन दस्ते के कर्मचारियों ने ताला तोड़कर आग पर काबू पाया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि बिल्हौर के उत्तरी गांव में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के अन्दर बिजली की शॉर्ट सर्किट से रविवार को अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक मैनेजर ज्ञानेंद्र राजपूत से मोबाइल फोन पर संपर्क करते हुए बैंक में लगे ताले खोलने के लिए चाबी मांगी गई तो बैंक मैनेजर ने बताया कि ताला तोड़कर बैंक के अंदर लगी आग बुझाया जाय। अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने वैसा ही किया और आग पर काबू पा लिया गया।
यह जानकारी होते ही बैंक के अधिकारी मनोज कटियार, कैशियर कपिल दत्ता, चपरासी, फील्ड कर्मचारियों की मौजूदगी में बैंक के अंदर जाकर देखा गया तो कैश काउंटर में रखा कंप्यूटर, कुर्सी, कैश गिनने की मशीन, कुछ फाइल, कैश बुक, पंखे आदि जल गया है। कैश रूम तक आग नहीं पहुंची है। कैश रूम का ताला बैंक के अधिकारियों द्वारा मौके पर खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें रखा सभी सामान तिजोरी सुरक्षित है। इसके अंदर आग नहीं लगी है। बैंक की सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप