अगवानपुर के जंगल में फिर लगी आग

 














मुरादाबाद, 10 जून (हि.स.)। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर में वन विभाग के जंगल में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग से हरे पेड़ भी जल गए। एक सप्ताह में तीसरी बार आग लगने की घटना हुई है।

अगवानपुर में गोशाला के पास वन विभाग का सैकड़ों बीघा जंगल है। इस जंगल में एक सप्ताह में सोमवार दोपहर को तीसरी बार आग लग गई। आग की चपेट में आकर सैकड़ों हरे पेड़ जल गए। पुलिस और क्षेत्र के लोगों की मदद से दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में लगी हुई हैं।

अग्नि शमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि वन विभाग के जंगल की झाड़ियों में चिंगारी से आग लगी थी। इससे कुछ पेड़ आग की चपेट में आकर जल गए। 80 प्रतिशत आग को बुझा दिया गया। एक घंटे में शेष आग पर भी काबू पा लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/सियाराम