एनसीआर : वित्तीय वर्ष गंदगी फैलाने वाले 2599 लोगों पर 2,88,015 रुपये जुर्माना
-प्रयागराज मण्डल में थूकने एवं गंदगी फैलाने वालों पर लगा जुर्माना
प्रयागराज, 07 अगस्त (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल अपने स्टेशनों को साफ-सुथरा रखने के लिए यात्रियों को नियमित जागरूक कर रहा है। स्वच्छता का विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद, मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में थूकने व गंदगी फैलाने वाले 2599 लोगों पर जुर्माना लगाकर 2,88,015 रुपये वसूल किए हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रयागराज मण्डल में रेलवे कार्यालयों और स्टेशन परिसरों पर स्वच्छता की नियमित सफाई और मॉनिटरिंग की जाती है और सभी शिकायतों या सुझाव का निस्तारण भी किया जाता है। स्टेशनों को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बोतल क्रशिंग मशीन भी लगायी गयीं है। सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को स्टेशन के अधिकारियों एवं वाणिज्य निरीक्षक सुपरवाइजर द्वारा स्वच्छता को चेक किया जाता है और पर्याप्त स्वच्छता न मिलने पर खानपान स्टाल के लाइसेन्सी के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाती है।
पीआरओ ने बताया कि रेलवे अधिनियम 1989 और भारतीय रेलवे नियम 2012 के तहत रेलगाड़ियों, प्लेटफार्मों, रेलवे परिसरों में कूड़ा फैलाना, थूकना सख्त वर्जित है। जिसके लिए 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। बीते मंगलवार को प्रयागराज मण्डल में थूकने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें 94 लोगों पर जुर्माना लगाकर 9,600 रुपये वसूल किए गये।
अंत में उन्होंने बताया कि प्रयागराज मण्डल में मण्डल कार्यालय सहित सभी प्रमुख 12 स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, मिर्ज़ापुर, फतेहपुर, फफूंद, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, मानिकपुर और विंध्याचल पर यंत्रीकृत तरीके से सफाई की जाती हैं। इन स्टेशनों पर गीले सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा