गाजीपुर हादसे में मृतकों के परिवार को योगी सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपये का आर्थिक सहयोग
Mar 11, 2024, 16:55 IST
लखनऊ, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजीपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को पचास हजार और निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम