जर्जर मकान हादसे में मृत महिला के वारिस को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी गई

 


— राज्य आपदा मोचक निधि से आर्थिक सहायता विधायक नीलकंठ तिवारी ने उपलब्ध कराया

वाराणसी, 06 अगस्त (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन खोवा गली में जर्जर मकान हादसे में मृत महिला प्रेमलता के विधिक वारिस अशोक कुमार गुप्ता को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राज्य आपदा मोचक निधि से उपलब्ध कराई गई। मंगलवार अपरान्ह में प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र अशोक गुप्ता को उपलब्ध कराया। विधायक ने हादसे में घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बंदिता श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।

गौरतलब हो कि सोमवार की रात लगभग 3.30 पर दो जर्जर मकान (भवन संख्या सीके 28/7 व भवन संख्या सीके 28/6, 06) अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे में मकान के मलबे में 09 लोग दब गए। 11वी वाहिनी, एनडीआरएफवाराणसी एवं एसडीआरएफ की टीम ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर सभी को बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक अजमत नगर, आजमगढ़ निवासी प्रेमलता पत्नी अशोक गुप्ता की मौत हो चुकी थी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला पुलिस कर्मी इंदू को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस कर्मी के जबड़े का ऑपरेशन होगा। 2016 बैच की आरक्षी इंदू मूल रूप से मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र की रहने वाली हैं। वह चोलापुर थाने में तैनात हैं। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थी चेकिंग प्वाइंट पर ड्यूटी के दौरान मलबे की चपेट में आ गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय