लोस चुनाव : जालौन लोकसभा सीट पर 20 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
जालौन, 18 मई (हि.स.)। जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा सीट पर 20 लाख 6129 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके पहले रविवार को पोलिंग पार्टियों रवाना की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को यह बताया कि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लक्ष्य रखा गया है।
जालौन में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है, जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा सीट पर इस बार 20 लाख 6129 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 10 लाख 75362 पुरुष मतदाता और 9 लाख 30661 महिला मतदाता है, इसके अलावा थर्ड जेंडर 106 हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने संयुक्त रूप से विकास भवन सभागार में शनिवार को प्रेसवार्ता करते हुए यह जानकारी दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जालौन लोकसभा सीट में पांच विधानसभाएं आती हैं। जिसमें भोगनीपुर विधानसभा सीट में 3510225 मतदाता है जबकि माधवगढ़ विधानसभा में 448572 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वहीं, कालपी में 399564 और उरई विधानसभा में 451552 मतदाता है। झांसी जनपद की गरौठा विधानसभा में 355216 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जालौन लोकसभा सीट पर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1588 जबकि मध्य स्थलों की संख्या 2262 है। जिसमें क्रिटिकल बूथ 249 और वर्णवेल 33 बनाए गए हैं इसके अलावा 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें तीन राष्ट्रीय कृत और तीन गैर राजनीतिक और निर्दलीय हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए भारी पुलिस वार्ड तैनात किया गया है। साथ ही बॉर्डर को सील कर दिया है, जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति जनपद में प्रवेश न कर सके इसके अलावा जालौन जनपद की तीन विधान सभाओं में 1299688 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता 699208 और महिला मतदाता 600396 है। जबकि थर्ड जेंडर 84 हैं पोलिंग स्टेशनों की संख्या 1474 और पोलिंग सेंटर 1021 है। माइक्रो आब्जर्वर 151 वेब कास्टिंग स 796 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी 188 जनरल मजिस्ट्रेट 18 लगाए गए हैं। इसके अलावा लाइट वहां 209 और हैवी वहां 331 की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा इलेक्शन कंट्रोल रूम कर बनाए गए हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में सीआरपीएफ, जीआरपी समेत 10 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/मोहित