फरवरी के अंतिम सप्ताह में मुरादाबाद आएगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा
- लखनऊ बैठक से लौटे मुरादाबाद कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा फरवरी के अंतिम सप्ताह में मुरादाबाद भी आएगी। यात्रा की तैयारी को लेकर लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में सम्मिलित होकर आए कांग्रेस के मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पार्षद अनुभव महरोत्रा ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के कई जिलों में होती हुई न्याय यात्रा मुरादाबाद में भी आएगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यात्रा की तिथि घोषित कर दी जाएगी। इस मामले में स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की जाएगी। अनुभव महरोत्रा ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में होती हुई न्याय यात्रा मुरादाबाद में भी आएगी। इसको लेकर लखनऊ में पार्टी की मंगलवार को बैठक हुई थी, जिसमें बताया गया है कि तीन दिन बाद राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी एसपीजी मुरादाबाद के तीन मार्गों का सर्वेक्षण करेंगी। सर्वेक्षण के बाद यात्रा की तिथि तय की जाएगी। इस न्याय यात्रा में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को परास्त करने के लिए राहुल गांधी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम