डांट के भय से किशोरी कुएं में कूदी, मौत
महोबा, 12 मई (हि.स.)। परिवार की डांट के भय के कारण एक किशारी ने रविवार को कूंए में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अजनर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी चंद्रभान श्रीवास की बेटी प्रीति श्रीवास(12) अपने भाई के साथ खेल रही थी। खेलने के दौरान प्रीति के धक्के से बाइक गिरी और उसका शीशा टूट गया। शीशा के टूटने के भय से किशोरी ने गांव की दुकानों में खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला। इसकी वजह से किशोरी ने घर के पीछे खेत में बने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी है। बड़ी बहन सुषमा ने घर पहुंचे माता-पिता को घटना के बारे में बताया तो रोना-पीटना मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका पांच भाई-बहनों में चौथे नम्बर की थी। वह गांव के ही स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/दीपक/राजेश