राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव पर हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
बाराबंकी, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव अफसर अली पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले पिता पत्र को कुर्सी पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों पिता पुत्र को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार बाराबंकी के ग्राम लोहराहार निवासी जुबेर पुत्र बाबू और उनके बेटे उबेद को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव अफसर अली को संपत्ति विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया था। फायरिंग की घटना में दोनों वांछित थे। जिन्हें पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ के बाद उबैद से वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। हथियार बरामद होने के बाद दर्ज मुकदमे में आर्म एक्ट की धारा भी बढ़ा दी गई है। थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि मामले में आगे के कानूनी कार्रवाई जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी