शादी के लिए पिता को ईंट से कूंच डाला
:गोरखपुर में फांसी लगाने जा रहा था बेटा
रोका तो बौखला उठा और कर दी हत्या
गोरखपुर, 26 सितंबर (हि.स.)l पिपराइच में हरखापुर गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे सत्यप्रकाश तिवारी उर्फ सकरम और उसके बेटे कन्हैया तिवारी के बीच झगड़ा हुआ। सत्यप्रकाश तिवारी ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। कन्हैया पहली पत्नी का बेटा है। वहीं उसकी सौतेली मां शादी के कुछ साल बाद घर छोड़कर चली गई थी।
पड़ोसियों के मुताबिक, कन्हैया शराब का लती है। वह हर रोज शराब पीकर अपने पिता को इसी बात के लिए कोसता था। साथ ही खुद की शादी कराने की मांग करता था। इससे आहत होकर अक्सर सत्यप्रकाश गांव के मंदिर में रात गुजारते थे। वहीं भोजन-पानी भी करते थे।पड़ोसियों के मुताबिक, सत्यप्रकाश तिवारी और कन्हैया के अलावा घर में कोई नहीं रहता था। देर रात कन्हैया शराब पीकर आया था और फिर उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस बार उसने फांसी का फंदा बनाया और सुसाइड करने की कोशिश करने लगा। पिता सत्यप्रकाश तिवारी ने उसे कसम-वादे देकर रोकने की कोशिश की।
इसके बाद उसने अपने पिता को पीटना शुरू कर दिया। वहीं पास पड़ी ईंट उठाकर उसने पिता के सिर पर मारनी शुरू कर दी। गाली देते हुए उसने कम से कम 20 बार चेहरे और सिर पर ईंट से हमला किया। फिर मौके से भाग निकला।
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा सत्यप्रकाश को लेकर हम पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। इसके बाद मेडिकल कॉलेज लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय