पिता-पुत्र को डंपर ने रौंदा, मौत

 


बाराबंकी, 06 मार्च(हि.स.)। जनपद के हैदरगढ़ कोतवाली अंतर्गत रायबरेली रोड बड़ी नहर के पास बुधवार की सायं अज्ञात डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नरेंद्र रावत व रामराज रावत दोनों पिता-पुत्र हैं।

मृतक ग्राम टिकरी थाना शिवरतनगंज जिला,अमेठी के निवासी हैं। दोनों पिता-पुत्र हैदरगढ़ से अपने घर को जा रहे थे। घटना की खबर सुनते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर मर्चरी हाउस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल को टक्कर देने वाले डंपर के पुलिस पता लगाने में जुटी।

हिदुस्थान समाचार/पंकज कुमार/राजेश