जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर काे
फतेहपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन की बैठक में बॉर अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वर्मा एवं महामंत्री अधिवक्ता बचानी लाल ने जिला बार एसोसिएशन के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आगामी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव की घोषणा करते हुए उन्हाेंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगी। 70 दिन की चुनाव प्रक्रिया में 28 नवंबर को मतदान कराया जायेगा।
जिला बार अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि पहली बार किसी संगठन ने बिना हड़ताल किए पूरे वर्ष काम किया है। बार एसोसिएशन का संयुक्त रूप से लेखा-जोखा एवं कार्यों को अधिवक्ताओं के समक्ष रखा गया। पवित्र मंशा के साथ भेदभाव रहित रहकर कार्य किया गया। चुनाव की प्रक्रिया 4 सितंबर को प्रस्तावित थी लेकिन महामंत्री बचानी लाल के पुत्र की हादसे में मृत्यु होने से यह प्रक्रिया टल गई थी। 13 दिन के शोक कार्यक्रम के बाद आज 19 सितंबर को घोषणा की जा रही है।
आगामी चुनाव कार्यक्रम के बारें में उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से 23 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलेगा, 28 अक्टूबर को अंतिम मतदान सूची प्रकाशित होगी, 29 से 30 अक्टूबर को अंतिम सूची में आपत्ति दाखिल होंगी। 5 अक्टूबर को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 6 अक्टूबर को अंतिम मतदान सूची प्रकाशन में लाई जाएगी। 7 और 8 नवंबर को नामांकित पत्र दाखिल होंगे। 11 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 नवंबर को नामांकन पत्रों का वापसी व प्रत्याशी सूची प्रकाशित की जाएगी। 28 नवंबर को मतदान की तिथि घोषित है तो वहीं 29 नवंबर को मतगणना होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार