प्रधानमंत्री कुसुम योजना से बिजली उत्पादन कर किसान आत्मनिर्भर बनेंगे
वाराणसी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को राइफल क्लब सभागार में कृषक उत्पादक संगठन की जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक की।
बैठक में प्रधानमंत्री कुसुम योजनान्तर्गत कार्यों की जानकारी नेडा के अधिकारी ने दी। बताया गया कि कुसुम योजनान्तर्गत सी-1 घटक में 3 एच0, 5 एच0 एवं 7.5 एच0 तक के कनेक्शन का 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इससे उत्पादित होने वाली बिजली को ग्रिड के माध्यम से जोड़कर बिजली उत्पादन कर कृषक आत्म निर्भर बन सकेंगें। बैठक में उप कृषि निदेशक ए0के0 सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने भी कार्यों को बताया। ऐसे ही सभी विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि फार्मर प्राेडूसर कम्पनी अपनी स्थापना की तारीख से 90 दिनों की अवधि के भीतर अपने बोर्ड ऑफ डारेक्टर का चयन कर लेना चाहिए। समस्त एफ0पी0ओ0 अपने-अपने फर्म का समय से आडिट अवश्य करा लें। एपिडा के डॉ. सी0बी0 सिंह ने बताया कि पैक हाडस में वर्तमान समय में 15 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इससे बिजली की कमी के कारण पैक हाउस पूर्ण रूप से कार्य नहीं कर पा रहा है। इसे 25 केवीए किए जाने का सुझाव दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के अलावा जनपद के 25 कृषक उत्पादक संगठनों के डायरेक्टर, सीईओ, कृषि एवं संवर्गीय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप