दैनिक जीवन में किसान उपयोग करें श्रीअन्न, बढ़ाएं आय
- विकास खंड पहाड़ी में खरीफ कृषि निवेश, जैविक मेला का आयोजन
मीरजापुर, 16 अगस्त (हि.स.)। विकास खंड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश व जैविक मेला विकास खड पहाड़ी के परिसर में शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख इन्द्र बहादुर पांडेय ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने उपस्थित किसानों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी तथा मिलेट्स (श्रीअन्न) को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने की अपील की।
जनपद सलाहकार डा. सुधीर श्रीवास्तव ने श्रीअन्न की खेती और उनसे होने वाले लाभों के बार में बताया। साथ ही जैव उर्वरक के महत्व व उसके प्रयोग की विधि पर विस्तार से चर्चा की। खंड विकास अधिकारी मुनीश कुमार सिंह ने कृषि सम्बन्धी तकनीकी जानकारी प्राप्त कर किसानों को गुणवत्तायुक्त उत्पादन प्राप्त कर आमदनी बढ़ाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील कृषक योगेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को जैविक खेती व प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि कैसे वह प्राकृतिक व जैविक खेती अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंकज मिश्र ने कृषकों को मृदा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी। खरीफ गोष्ठी में कृषि विभाग व बीमा कम्पनी की ओर से स्टाल लगाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा