रोपाई के लिए किसानों को समय से मिले पर्याप्त पानी : स्वतंत्र देव सिंह
कानपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। धान की रोपाई का इन दिनों समय चल रहा है और किसानों को पानी की सख्त जरुरत है। ऐसे में विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि किसानों को रोपाई के लिए समय से पर्याप्त पानी मिलना चाहिये। इसके साथ ही सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान कानपुर मण्डल के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।
मंत्री ने कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर उनके क्षेत्र में यदि पानी की कोई समस्या है तो उसका समाधान कराया जाये। प्राप्त बजट का समय से शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित कराया जाये। सभी अधिशाषी अभियन्ता यह सुनिश्चित करायें कि लीकेज की वजह से पानी बर्बाद न हो, पानी का शत-प्रतिशत उपयोग हो सके। नहरों में बने पुल-पुलिया का निरीक्षण कराकर पूरा रिकॉर्ड रखें कि कब बना था और मरम्मत कब करायी गयी थी तथा वर्तमान में उसकी क्या स्थिति है, यदि कहीं पर कोई पुल या पुलिया क्षतिग्रस्त है तो उसकी मरम्मत करायी जाये, जिससे आवागमन में कहीं पर कोई समस्या उत्पन्न ना हो। जिन नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है उसका क्या कारण है तथा उसके समाधान का उपाय क्या है, इसकी समीक्षा कर अवगत कराया जाये। मण्डल के जनपदों में कितने ऐसे ब्लाक है जहां पर नहर नहीं है, सिंचाई के लिये पम्प है कि नहीं, इसकी रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायी जाये, जिससे किसानों की सुविधा के लिये वहां पर प्राथमिकता से सिंचाई के संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सके और किसानों को आवश्यक्तानुसार समय से पानी मिल सके।
नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्र में एसटीपी बन रहे है। एसटीपी में जल सोधन के पश्चात क्या उसका उपयोग सिंचाई के लिये किया जा सकता है या नहीं इसका अध्ययन किया जाये। आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ही लक्ष्य है कि किसानों के जीवन में खुशहाली आये उनकी आय में वृद्धि हो तथा किसान आत्मनिर्भर बने। इसके लिये हम सब लोगों को मिलकर धरातल पर कार्य करना ही है। इस दौरान मुख्य अभियन्ता आरके जैन, अधीक्षण अभियन्ता केपी पाण्डेय, राकेश चौबे, अमिताभ कुमार सहित मण्डल के समस्त जनपदों के अधिशाषी अभियन्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश