मोबाइल पर स्वयं फेशियल आथेंटिकेशन से ई-केवाइसी करें किसान

 


- 89,210 किसानों ने नहीं कराया ई-केवाइसी

मीरजापुर, 05 फरवरी (हि.स.)। जिन किसानों ने अभीतक ईं-केवाइसी नहीं कराया है, वे आगामी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त से वंचित हो सकते हैं। जिले में 89 हजार 210 किसानों ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराया है। किसान अपने मोबाइल से स्वयं फेशियल आथेंटिकेशन से ई-केवाइसी कर सकते हैं।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल के अनुसार जनपद में अभी तक 89 हजार 210 किसानों ने ई-केवाइसी, 46,548 ने एनपीसीआइ और 64,260 किसानों ने भूलेख अंकन नहीं कराया है। अभी तक 2,61,367 किसानों ने ही ई केवाईसी कराया है। ई-केवाइसी नहीं कराने वाले किसानों को अगली निधि से वंचित होना पड़ सकता है। किसानों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आरंभ की है। इसमें लाभार्थियों को वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपये के हिसाब से कुल छह हजार रुपये दिए जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित