किसानों की समस्याओं का शीघ्र कराया जाएगा निस्तारण: डीएम
- संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के लिए किसानों से मांगे सुझाव
मीरजापुर, 21 जून (हि.स.)। नगर के पथरहिया स्थित विकास भवन के आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित किया गया। गांवों में पानी एवं सिचाई की समस्या को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की।
किसानों ने गांव में पानी की समस्या, सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की। सिरसी बांध में पानी छोड़ने की व्यवस्था की जानकारी मांगी। बाण सागर से सिरसी बांध को भरवाने लालगंज में गल्ला मण्डी बनवाया की मांग की। विकास खण्ड जमालपुर में नहर, सिंचाई, सड़क एवं पेयजल की समस्या से किसानों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया।
वहीं हलिया के किसानों ने सिरसी बांध खुलवाने तथा बरौधा राजवाहा में पानी छोड़े जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने किसान किसानों द्वारा उठायी गई समस्याओं के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जाएगा। साथ ही संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के लिए किसानों से उनकी समस्या एवं सुझाव में बारे में भी चर्चा की, जिसे शासन स्तर से पूर्ण कराने मांग की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन