झांसी में डीएपी खाद न मिलने से किसानों में फूटा गुस्सा
झांसी,27 नवंबर(हि.स.)। मऊरानीपुर तहसील में आज पांचवे दिन भी डीएपी खाद लेने के लिए पीसीएफ केंद्र पहुंचे कई सैकड़ा किसानों उस समय मायूस होकर बिना खाद लिए बैरंग लौट गए जब पीसीएफ केंद्र बंद मिला। इससे किसान परेशान नजर भी आए।
इन दिनों जनपद में खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। खाद के लिए खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारे लग रहती है। सुबह से शाम तक लाइन लगाने के बाद भी किसानों को खाद नसीब नहीं हो पा रही है। आज मऊरानीपुर पीसीएफ केंद्र में सुबह 6 बजे से सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे, लेकिन उन्हें पीसीएफ केंद्र बंद मिला। इस पर गुस्साएं किसानों ने उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में पीसीएफ केंद्र के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की दर्द भरी दास्तां सुनी और उन्होंने किसानों को खाद उपलब्ध कराने के प्रयास तेज कर दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित