हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत

 


मेरठ, 08 अप्रैल (हि.स.)। भावनपुर थाना क्षेत्र के रूकनपुर गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। किसान को ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ते समय करंट लग गया। परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

रूकनपुर निवासी किसान पूरन सिंह पुत्र शोराज के घर की बिजली सोमवार को नहीं आई। इसके बाद पूरन को पता चला कि ट्रांसफार्मर से तार टूटने के कारण बिजली नहीं आ रही है। वह खुद ही ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के पहुंच गया। तार जोड़ते समय हाईटेंशन लाइन से पूरन को जोरदार करंट लग गया और बुरी तरह से झुलसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर भावनपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। इस पर मृतक के परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और पोस्टमार्टम नहीं कराने की पुलिस से प्रार्थना की। लिखित में कोई कार्रवाई नहीं करने के प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन