बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण में जमीन जाने के भय से किसान ने की आत्महत्या
Oct 27, 2023, 18:33 IST
झांसी, 27 अक्टूबर(हि. स.)। रक्सा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण में जमीन जाने के भय से खेत पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
रक्सा थाना क्षेत्र के कोटखेरा गांव निवासी किसान प्रेम सिंह(30) ने बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण में जमीन जाने के भय से घर से 500 मीटर दूरी पर स्थित खेत पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश