फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी गंगा आरती देख हुई अभिभूत
Jun 26, 2024, 21:27 IST
वाराणसी, 26 जून (हि.स.)। फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने बुधवार शाम काशी के सदा नीरा जाह्नवी के तट दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी। गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित आरती देख श्वेता आह्लादित नजर आई। सनातनी संस्कृति के पल को महसूस कर भाव में डूबी अभिनेत्री शंख और डमरूओं की ध्वनि के बीच अद्भुत और विहंगम छटा देखती रही तो कभी मां गंगा के भजनों पर ताल भी देती रही। इसके पहले उन्होंने वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की सफलता के लिए मां गंगा से प्रार्थना किया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने प्रसाद देकर अभिनेत्री का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन