फूड प्वाइजनिंग मामले में अभिभावकों का दर्द आया सामने
देवरिया, 06 अगस्त(हि.स.)। राजकींय आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया है। मामले के कई घंटे बीतने के बाद अब अभिभावकों का दर्द सामने आया है।
बीमार छात्रों के अभिभावकों ने अपनी बातों को रखा है। इसमें महेश मद्वेशिया ने कहा कि कुछ रूपये की लालच में आज ऐसा हुआ हैं। सरकार के रूप बंदर बाट किया जा रहा हैं। जिसका दर्द आज परिवार के लोग सह रहें हैं। त्रिभूवन ने बताया कि खाना खिलाने से पहले कर्मचारियों को खुद चखना चाहिए। ये बात कल जिलाधिकारी ने भी कहा है। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करना उचित नहीं है।
एक छात्र की मां राजवती देवी ने बताया कि बच्चों के साथ लपरवाही की गई है, तभी आज इतने सारे बच्चे अस्पताल में भर्ती है। इसमें दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वयं मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई कराना चाहिए।
प्रतिभा देवी ने बताया कि एक मां को आज बड़ा दर्द हुआ है। अपने कलेजे को अस्पताल के बेड पर देख कर कहकर आंखों में आसूं आ गए। वहीं धनेश ने कहा कि दर्द को किस लफज में बयां करूं, समझ में नहीं आ रहा हैं। एक छात्र के भाई दिलीप ने कहा ने कहा कि लापरवाही के कारण आज यह दिन देखना पड़ रहा है। कुछ दिन में दर्द खत्म हो जाएगा। किन्तु दोषी बचने नहीं चाहिए।
छात्र की मां सुमन देवी ने बताया कि विद्यायल के पानी की जांच होनी चाहिए, उनके बच्चे ने एक बार नहाया था तो उसके शरीर पर खुजली होने लगी थी। परिवार के लोग गेट के बाहर बच्चों से मिलते हैं। भोजन और पानी देख तो पाते नहीं है। इसके लिए प्रशासन पानी की भी जांच कराये।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश