कानपुर के दो मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलेंगे पांच-पांच लाख

 


कानपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिवक्ता कल्याण फंड को ढाई गुना बढ़ा दिया है, जिससे मृतक अधिवक्ताओं के दावों का निस्तारण तेजी से होने लगा। इसी क्रम में अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा प्रदेश के 161 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत कर 7,82,50,000 रुपये जारी कर दिया। इसमें कानपुर के दो मृतक अधिवक्ता हैं, जिनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे।

लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष पंडित रवीन्द्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि हम लोग वर्षों से दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों को मिलने वाले हित लाभों के लिए निःशुल्क फार्म भरवाकर पैरवी करते हैं। अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति ने अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण के क्रम में कानपुर के दो दिवंगत अधिवक्ताओं संजय सिंह कुशवाहा और उषा मिश्र सहित प्रदेश के 161 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए 7,82,50,000 (सात करोड़ बयासी लाख पचास हजार रुपये) जारी कर 156 दिवंगत अधिवक्ताओं (जिनमें कानपुर के दोनों शामिल है) के उत्तराधिकारियों के खातों में 5-5 लाख रुपये और पांच के खातों में 50000-50000 रुपये वितरण शुरू किया जो शीघ्र ही सभी के खातों में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यासी समिति से हमारा आग्रह है कि दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण में और तेजी लाएं ताकि दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को शीघ्रातिशीघ्र आर्थिक सहायता प्राप्त हो और वो अपना जीवन सुचारु रूप से चला सके।

इस दौरान एड. भानु प्रताप द्विवेदी, अरविन्द दीक्षित, अश्वनी आनंद, संजीव कपूर, शिवम गंगवार, इंद्रेश मिश्रा, आयुष शुक्ला, राकेश सिद्धार्थ, जितेंद्र शुक्ला, आशा साहू, के के यादव आदि अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/आकाश