जिलाधिकारी मेरठ के नाम पर बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट

 


मेरठ, 29 नवम्बर (हि.स.)। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया गया। इस फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी का कहना है कि इस एकाउंट को ब्लॉक कराया जाएगा।

भाजपा के महानगर मीडिया संपर्क प्रमुख आशीष अग्रवाल के अनुसार, किसी ने जिलाधिकारी दीपक मीणा का फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया है। इस फेसबुक एकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी शेयर किए गए हैं। लगभग दो हजार लोग इस एकाउंट से जुड़े हुए हैं। इस एकाउंट से मेरठ मंडलायुक्त और एसएसपी के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा की वीडियो भी डाली गई है। डीएम के फर्जी फेसबुक एकाउंट से आशीष अग्रवाल को मैसेज भेजा गया। जिसमें उनसे सामान्य बातचीत की गई और परिचय पूछा गया। इसके बाद गृहकर के बकाए पैसे का भुगतान करने के लिए कहा गया।

खुद के साथ ठगी के प्रयास का अहसास हुआ तो आशीष अग्रवाल ने उनसे कार्यालय में मिलने का समय मांगा। इस पर उधर से बातचीत बंद कर दी गई। भाजपा ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी जिलाधिकारी दीपक मीणा के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया जा चुका है और ठगी का प्रयास किया जा चुका है। इस मामले में जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि पहले भी उनके नाम से फर्जी एकाउंट बनाया गया था। उसे ब्लॉक कराया गया था। फिर से फर्जी एकाउंट को ब्लॉक कराया जाएगा। आरोपित के खिलाफ पुलिस जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बृजनंदन