हापुड़ में फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार
Apr 26, 2024, 14:40 IST
हापुड़, 26 अप्रैल (हि.स.)। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट में जनपद हापुड़ के एक मतदान केंद्र के बाहर से शुक्रवार को फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। वह उत्तर प्रदेश सरकार लिखी चार पहिया वाहन से मतदान केंद्र पर पहुंचा था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अभियुक्त का नाम अंकित है। वह खुद को चुनाव ड्यूटी में तैनात बता रहा था। उसके पास से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी ऑल्टो कार, एक फर्जी आईकार्ड और वर्दी बरामद मिली है। युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश