कानपुर : योगी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए समय सीमा बढ़ाई

 


कानपुर,15 फरवरी (हि.स.)। अटल आवासीय विद्यालय कानपुर नगर में प्रवेश के लिए उप्र शासन ने आवेदन पत्र लेने एवं जमा करने की समय सीमा आगे बढ़ाते हुए अब 29 फरवरी कर दिया है। यह जानकारी गुरूवार को अपर श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र कल्पना श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों व कोरोना काल में निराश्रित बच्चों एवं महिला कल्याण विभाग लखनऊ से मिली सूची के आधार पर अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के पात्र बच्चों के लिए कानपुर मंडल के जिला कानपुर के बिल्हौर में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र-2024-25 में कक्षा-06 व कक्षा-09 के लिये इससे पूर्व प्रवेश-परीक्षा आयोजन 11 जनवरी 2024 को विज्ञप्ति प्रकाशित हुयी थी, जिसमें आवेदन फार्मों के जमा करने की तिथि पूर्व में 7 फरवरी, 2024 तक विस्तारित की गयी थी। लेकिन योगी सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए 29 फरवरी तक कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-रामपुर नरूआ, तहसील बिल्हौर, कानपुर नगर में कक्षा 6 में 140 सीटों पर प्रवेश होना है। जिसमें 70 छात्र व 70 छात्राएं और कक्षा-9 में 140 सीटों (70 छात्र व 70 छात्राओं) के प्रवेश लेन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने की समय सीमा 7 फरवरी से बढ़ाकर 29 फरवरी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा अब 13 मार्च को सम्पन्न होगी। पात्र अभ्यर्थी कानपुर मण्डल के जनपदों में स्थित श्रम कार्यालय से 6 मार्च 2024 से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित