निर्यातक और उसके कर्मचारियों समेत सात के खिलाफ गबन का केस दर्ज
मुरादाबाद, 24 जून (हि.स.)। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ब्रास कारोबारी से एक निर्यात फर्म ने 142.66 कुंतल हैंडीकाफ्ट का सामान लेकर भुगतान नहीं किया। थाना क्षेत्र निवासी ब्रास कारोबारी मोहम्मद अकरम की तहरीर के आधार मामले में आरोपित निर्यातक और उसके कर्मचारियों समेत सात के खिलाफ सोमवार को थाना सिविल लाइन में गबन का केस दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला स्टेशन रोड नयागांव विद्यानगर निवासी ब्रास कारोबारी मोहम्मद अकरम ब्रास के आइटम बनवाकर निर्यातकों को सप्लाई करते हैं। अकरम के अनुसार उन्हें थाना क्षेत्र की निर्यात फर्म न्यू काफ्ट्स इम्पैक्स प्राइवेट लिमिटेड से एक आर्डर मिला था, जिसके बाद 14266.740 किलोग्राम (142.66 कुंतल) ब्रास का हैंडीकाफ्ट आइटम तैयार कराया। जिसकी कुल कीमत 99 लाख 86 हजार रुपये बैठी। इसके अलावा 18 फीसदी जीएसटी भी देनी थी। पूरा माल निर्यात फर्म के मालिक अमित कौशिक और उनके कर्मचारी सुनील तनेजा, राजेश कुमार मल्होत्रा, राजेश कुमार, राघव, राजेंद्र और अभिनव, हर्षिता अपनी टीम के साथ आकर ले गए।
पिकअप वाहन से पांच बार में पूरा माल गया था, जिसकी वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्य उसके पास हैं। पीड़िता ब्रास कारोबारी अकरम ने बताया कि माल देने के बाद उन्होंने कई बार अमित कौशिक से सप्लाई किए गए माल के भुगतान के लिए कहा तो वह टाल मटोल करते रहे। ज्यादा तगादा करने पर वह धमकियां देने लगे। पीड़ित ने बैंक से कर्ज लेकर आइटम तैयार कराकर सप्लाई किए थे। वह बैंक का भी कर्जदार हो गया और उसका कारोबार भी चौपट हो गया है।
सिविल लाइंस सर्किल के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि मामले में पीड़ित ब्रास कारोबारी की तहरीर के आधार पर पर सोमवार आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत