एएमए में 'कार्डियोलॉजी' पर विशेषज्ञ करेंगे परिचर्चा, देंगे नवीनतम जानकारी

 


प्रयागराज, 10 मई (हि.स.)। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन अपनी वार्षिक आईएमसीजीपी सेमिनार ‘कार्डियोलॉजी अपडेट‘ पर 12 मई को एएमए कन्वेंशन सेंटर में करेगा। मुख्य अतिथि डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के प्रो. डॉ अतुल गोयल होंगे।

यह जानकारी शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कमल सिंह ने एएमए में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि आजकल हार्ट के रोगी ज्यादा हो रहे हैं और उनकी तत्काल मौत हो रही है, जो चिंतनीय है। इसका कारण बीपी, शुगर, खान पान और असंयमित जीवन है। डॉ. सुबोध जैन ने बताया कि इस सेमिनार में हृदय रोगों से सम्बंधित कारण, उपचार, सावधानियां तथा नवीनतम विधियों द्वारा उपचार पर परिचर्चा होगी। इसमें दो ओरेशन होंगे। इसमें डॉ. के.एस नियोगी ओरेशन एवं डॉ. पीके गोयल निदेशक इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी मेदान्ता लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

डॉ. आलोक सिंह कार्डियोलॉजिस्ट वाराणसी हर्ट फेल्योर पर वक्तव्य देंगे। फोर्टिस नई दिल्ली के निदेशक डॉ. नीरज अवस्थी वयस्कों में हृदय विकार पर तथा बीएलके मैक्स नई दिल्ली के डॉ. पवन कुमार, डॉ. जेड.एस मेहरवाल निदेशक सीटीवीएस सर्जरी फोर्टिस एस्कार्ट दिल्ली व्याख्यान देंगे। इसी प्रकार अन्य विशेषज्ञ अपनी नवीनतम जानकारियों से अवगत करायेंगे। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. त्रिभुवन सिंह, डॉ. अभिषेक सचदेवा आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान कोरोना वैक्सीन के बारे में पूछे जाने पर चिकित्सकों ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। हर दवा का कुछ न कुछ साइड इफेक्ट होता है। वैक्सीन में 0.004 प्रतिशत का असर देखा गया है, जो कि न के बराबर है। यदि व्यक्ति अपने खान पान ध्यान दे एवं संयमित जीवन जिये और थोड़ा व्यायाम करे तो वह सदैव फिट रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप