नैनी में पूर्व प्रधान की डम्फर से कुचलकर मौत, साथी गम्भीर
प्रयागराज, 26 अगस्त (हि.स.)। जनपद के नैनी थाना क्षेत्र के रीवां रोड स्थित टीसीआई चौराहे के पास डम्फर की चपेट में आने से पूर्व ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उनका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। चालक हादसे के बाद डम्फर लेकर भाग निकला। पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है।
नैनी थाना क्षेत्र के चाका ब्लाक अंतर्गत नीबी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अमृतलाल भारतीय (55) साेमवार दाेपहर काेअपने साथी को बाइक पर बैठाकर शहर जा रहे थे। रीवां राजमार्ग पर टीसीआई चौराहे के पास तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे प्रधान और उनके साथ बाइक पर सवार युवक छिटक कर दूर जा गिरे। इसके बाद डम्फर चालक सड़क पर गिरे प्रधान को रौंदते हुए भाग निकला।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बदहवास हो गए। हादसे में घायल युवक को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। नैनी पुलिस का कहना है कि डम्फर का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / डॉ.कुलदीप त्यागी