पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए 23 को बिलारी आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

 








- विभागीय प्रोटोकाॅल कार्यक्रम तो जारी नहीं हुआ है

-उप्र शासन ने तैयारियों के दिए हैं निर्देश

मुरादाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के बिलारी तहसील के अभनपुर गांव स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। अभी विभागीय प्रोटोकाॅल कार्यक्रम तो जारी नहीं हुआ है लेकिन उप्र शासन ने जिलाधिकारी मुरादाबाद को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

मुरादाबाद के बिलारी हनुमान मंदिर मोड़ से ढकिया ने मार्ग पर अभनपुर गांव में पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का निर्माण हुआ है, जिसका लोकार्पण सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाना है।

डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी प्रोटोकाॅल नहीं आया है लेकिन सीएम के आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है। मंगलवार को मुरादाबाद के गन्ना उपायुक्त हरपाल सिंह और एसडीएम राजबहादुर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा ले लिया। दोनों अधिकारियों ने मौके की स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम