विपक्षी गठबंधन में सब कुछ ठीक, मजबूती से लड़ेगा चुनाव : आराधना मिश्रा

 


लखनऊ, 03 फरवरी (हि.स.)। आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन में सभी सहयोगी दलों के बीच सब कुछ सही चल रहा है। जल्द ही लोकसभा सीटों के लिए हम बैठकर फैसला कर लेंगे। यह बातें कांग्रेस पार्टी की नेता और विधानसभा में पार्टी विधानमंडल दल की सदस्य आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कही।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2024-25 सत्र में शामिल होने शनिवार को पहुंची आराधना मिश्रा ने यह बातें मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि गठबंधन के दलों में कहीं कोई भी दिक्कत नहीं है। गठबंधन मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ेगा। सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भी जल्द सभी के सामने सीटों की स्थिति साफ कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन