डबल इंजन की सरकार में सबका हो रहा विकासः विधायक
कैथी व पंधरी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
हमीरपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सुमेरपुर क्षेत्र के पंधरी व कैथी गांव पहुंची। जहां आयोजित ग्रामीण संवाद में सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से हर जाति व वर्ग को लाभ मिल रहा है। शुक्रवार को पंधरी व कैथी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं से लोग का आर्थिक व सामाजिक उत्थान हो रहा है। कच्चे घरों में रहने वाले अब पक्के आवास के मालिक बन गए है। उन्होंने कहा कि अब कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है। जिसे सरकार का कोई न कोई लाभ न मिला हो।
इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पंधरी ग्राम प्रधान आरती कबीर, कैथी ग्राम प्रधान अरिमर्दन सिंह, पार्टी के पदाधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी, पंचायत कर्मी, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर पटेल, पूर्ति निरीक्षक गिरजा शंकर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गौतम, सिद्धार्थ सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, कन्हैया शर्मा, अमित सिंह, प्रवीण कुमार, सुदीप श्रीवास्तव, रामचंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन