भाजपा का हर कार्यकर्ता मोदी और योगी : स्वतंत्रदेव सिंह
देवरिया, 25 अप्रैल ( हि. स. ) । तरकुलवा नगर पंचायत के एक मैरेज हाल में भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह थे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू की गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी का मजबूत सिपाही है । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश के हजारों घरों की कुंडी खटखटाई तब जा कर अटल बिहारी वाजपेई जैसा समर्पित कार्यकर्ता पार्टी को प्राप्त हुआ ।
उन्होंने कहा कि जिसने राम को नकार दिया । राम को काल्पनिक कहा वह हमारी पुरातन संस्कृति के बारे में क्या बताएंगे, देश का प्रधानमंत्री जमीन पर उतर कर सफाई कर्मियों के पैर धोता है ये हमारा सौभाग्य है । पहले देश की संसद में बम फटता था, अयोध्या में बम फटता था देश के अन्य कई हिस्सों में आतंकवादियों के हमले होते थे लेकिन आज देश का नेतृत्व एक कुशल हाथों में होने के कारण आतंकियों के सरपरस्तों को उनके घर में घुसकर उन्हे सबक सिखाने का कार्य नरेंद्र मोदी ने किया ।
उन्होंने ने कहा कि अन्नदाताओं को सम्मान, महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार, गरीबों को छत देने का कार्य भाजपा ने किया । बड़े संघर्षों के बाद पार्टी सत्ता में आई तो आप सभी देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की बदौलत आई । देश की सुरक्षा, स्वास्थ्य, और शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो रही है, आज दुनिया के अंदर हिंदुस्तान की जय जय कार हो रही है । आप सबको मोदी बन कर, शशांक बन कर चुनाव लड़ना होगा, आज शूटर मरे नहीं हैं बल्कि मोदी और योगी के डर से दुबक कर घर में बैठे हैं, उन्हें मौका मिला तो वो फिर जम्मू कश्मीर से तिरंगा उतरवाने का कार्य करेंगे, धारा 370 हटाने का कार्य करेंगे इनके इसलिए इनके बहकावे में नहीं आना है । इनकी मानसिकता देश को लूटने की है । यहां बैठा भाजपा का हर कार्यकर्ता कल मोदी और योगी बन सकता है और ये सिर्फ भाजपा में संभव हो सकता है । हमारा एक गौरवशाली इतिहास रहा है क्योंकि हमने अंत्योदय का मंत्र दिया, हमने एकात्म मानववाद का नारा दिया और आज देश के करोड़ों गरीब की रोटी चलाने का कार्य भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार में किया जा रहा है ।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का समय है कि आज इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का हम सबको मार्गदर्शन मिल रहा है, आज के इस दौर में मोबाइल और इंटरनेट का जमाना है जिसके माध्यम से समाज के भीतर सूचनाओं का आदान प्रदान बहुत ही सुगमता के साथ और बहुत ही कम समय में किया जा सकता है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवरिया लोकसभा के प्रत्याशी शशांक मणि ने कहा कि आज भारत सूचना और तकनीकी के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपना डंका बजा रहा है, बड़ी बड़ी तकनीकी कंपनियों के सी ई ओ भारत के नागरिक हैं । उन्होंने सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी के योजना रचना के अनुसार सरकार के कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें । सोशल मीडिया का विभाग हर व्यक्ति के लिए है । 2014 से चुनावी प्रक्रिया बदल गई है आ .ज का समय तकनीकी का समय है जिसके माध्यम से कम समय में जायदा कार्य किया जा सकता है ।
मेरा आपसे अनुरोध है कि सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाइए ।
सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया के योद्धाओं की भूमिका इस चुनाव में अति महत्वपूर्ण है । देवरिया लोकसभा ने हमेशा इतिहास रचा है और इस बार भी चुनाव में पार्टी अपने पिछले इतिहास को ही तोड़ेगी ।
कार्यक्रम का संचालन सोशल मीडिया के जिला संयोजक शुभम त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को जिला प्रभारी संतराज यादव, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश शाही, जितेंद्र प्रताप राव ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन