सीसामऊ विधानसभा में विकास के साथ हर समस्या का होगा निदान : नितिन अग्रवाल
कानपुर, 09 सितम्बर (हि.स.)। सीसामऊ विधानसभा सीट उपचुनाव के प्रभारी व उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के सामने सोमवार को जनता ने इलाके की समस्याओं की झड़ी लगा दी। इस पर मंत्री ने फौरन नगर आयुक्त और जिलाधिकारी से बात कर समस्याओं को जल्द निदान करने की बात कही। इसके साथ ही कहा कि अब सीसामऊ विधानसभा में विकास के साथ हर समस्या का निदान होगा।
सपा विधायक इरफान सोलंकी को सात साल की सजा होने के बाद सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित है। सपा की गढ़ मानी जानी वाली इस सीट को जीतने के लिए योगी सरकार ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को प्रभारी बनाया है। दोनों मंत्री आए दिन विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल एक बार फिर कानपुर पहुंचे और सीसामऊ विधानसभा को लेकर कई बैठके की। सबसे पहले उन्होंने जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के साथ रायपुरवा मंडल के बूथ नंबर 261, 262, दुली मुल्लि, देवीदीन का हाता, पारस नाथ यादव का हाता में घर-घर दस्तक दे कर वहां के निवासियों का हाल चाल जाना। इसके साथ ही उनकी समस्याओं को सुना और जनता ने भी समस्याओं की झड़ी मंत्री के सामने लगा दी। मंत्री ने मौके पर ही नगर आयुक्त और जिलाधिकारी से फोन पर बात करके समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने वहां के लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की और उनसे कहा हमारे बूथ अध्यक्ष पार्षद आप से निरंतर संपर्क में रहेंगे जो आपकी हर समस्या का निवारण करेंगे। जो सरकार का विषय होगा उसको हम देखेंगे। इसके साथ ही कुछ लोगों ने बताया कि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है तो उन्होंने उन सभी का नाम मतदाता सूची में बढ़वाने के लिए संगठन को निर्देशित किया और लोगों को भाजपा का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया।
दलित बस्तियों में किया घर-घर संपर्क
मंत्री नितिन अग्रवाल और जिलाध्यक्ष दीपू पांडे चमन गंज के प्लॉट नंबर चार में दिलीप अवस्थी के घर पहुंचे और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर बिंदुवार चर्चा की। मंत्री ने कहा कि आप अधिवक्ता, शिक्षक, डॉक्टर समाज का आईना है और आप लोगों से अपील है कि भाजपा का समर्थन करें। इसके बाद थानाचमन गंज के बगल की बाल्मिकी बस्ती में घर-घर संपर्क किया। यहां से टेनरी के हाते में किशन लाल सुदर्शन के साथ दलित समाज की बैठक की और भाजपा से जुड़ने के लिए कहा।
व्यापारियों को दिया आश्वासन
एक गेस्ट हाउस में मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना और संजय अग्रवाल के संयोजन में सीसामऊ विधान सभा के सभी व्यापार मंडलों साथ बैठक की गई। इस दौरान व्याारियों ने व्यापार में आने वाली तमाम दिक्कतों को मंत्री नितिन अग्रवाल के सामने रखा, जिसमें प्रमुख समस्या आनलाइन बाजार की रही। व्यापारियों ने कहा कि आनलाइन बाजार से हम लोगों का बाजार कमजोर होता जा रहा है क्योंकि वह लोग कम दाम ग्राहक को घर बैठे वस्तुएं उपलब्ध करा देते हैं। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा की मेरी पारिवारिक पृष्ठ भूमि व्यापारिक है और आपकी कोई पीड़ा हो उसको मैं भली भांति समझ सकता हूं और उसका निवारण भी करुंगा।
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, एमएलसी सलिल विशनोई, आनंद मिश्रा, अवधेश सोनकर, अनुराग शर्मा, पवन गुप्ता, आलोक पांडे, गोविंद शुक्ल, अनुराग बलूजा, नरेश, राजीव आनंद, भानु सिंह, विप्लव शर्मा आदि मौजूद रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह